Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


चन्दौलीः कार्यवाही के आदेश का असर साफ तौर पर देखने को प्राप्त हो रहा है। आप को बताते चले की सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत विभिन्न पोलिंग बूथ का अधिकारीयो द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट के साथ खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इन अधिकारियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व एसडीएम के द्वारा विभिन्न पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया था। जिसमें तेंदूईपुर पंचायत भवन व कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा पर विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गई थी।

वहीं अधिकारियों द्वारा लापरवाही को देखते हुए उच्च अधिकारी द्वारा जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसका असर साफ देखने को प्राप्त हो रहा है, जिसके क्रम में पंचायत भवन से लेकर कंपोजिट विद्यालय तक पर व्याप्त कमियों को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पंचायत भवन पर जो तार लटके हुए थे उन्हें हटाकर सुनिश्चित किया गया, वही कंपोजिट विद्यालय पर रंग रोगन के साथ बूथ संख्या व अन्य कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। चर्चा के दौरान एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेया ने बताया कि जो कमियां पाई गई थी उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जा रहा है।

वही विद्यालय पर वेबकास्टिंग के लिए पावर प्लग लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी के साथ जिन भी बूथों पर कमियां पाई जा रही हैं उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है, जल्दी ही सारी कमियां दूर हो जाएंगी।

रिपोर्ट- अलीम हासमी
                   

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: