Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रविवार को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर , वाराणसी में पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या: पीएसी-ll- 554-(09)- 2023/1247, दिनांक: 30.09.2023 के क्रम में समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष, पुलिस विभाग, उ०प्र० को सम्बोधित अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टॉफ ऑफिसर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ, जो "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है.

उक्त आदेश के आलोक में आज वाहिनी में प्रातः 10:00 बजे  सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस ) के दिशा- निर्देशन व नेतृत्व में व्यापक स्तर  पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

इस अवसर पर सेनानायक महोदय एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा श्रमदान किया गया. सर्वप्रथम वाहिनी स्थित शहीद स्मारक पर महोदय के नेतृत्व में विधिवत साफ- सफाई की गई. तत्पश्चात वाहिनी परिसर के विभिन्न स्थानों पर व्यापक रूप से  साफ- सफाई की गई. इस अवसर पर महोदय द्वारा स्वच्छता के संबंध में एवं स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्व के बारे में विस्तृत से बताया गया.

इस अवसर पर कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल, अरुण कुमार त्रिपाठी- दलनायक, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण के द्वारा श्रमदान  किया गया.


 स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत ही नगर आयुक्त,वाराणसी नगर निगम के पत्र के आलोक में नगर निगम के गंगा घाटों पर वाहिनी के कर्मियों को स्वच्छता महाअभियान से जुड़ने के संबंध में अनुरोध किया गया.


 उक्त महाअभियान में श्रीमान सेनानायक महोदय के निर्देशानुसार श्री अश्वनी पाण्डेय - प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में  दो प्लाटून द्वारा  राजघाट और नमो घाट परिसर की विधिवत  साफ -सफाई की गई.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: