![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732961962-whatsapp_image_2024-11-29_at_4.23.47_pm.jpg)
श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में दिनांक 29 .11. 2024 को संस्कृति मंत्रालय, मधु मूर्छना एवं ओंकार नाथ मिशन के संयुक्त तत्वावधान मे 'धरोहर 2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम' का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने माननीय श्री अशोक तिवारी मेयर, वाराणसी, पदम श्री डॉ सोमा घोष, श्री वी.पी. गोस्वामी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, प्रो संगीता पं., संकायाध्यक्ष मंचकला संकाय बी.एच.यू,श्री किशन राम ढोहकर, तबला वादक काशी, पंडित अंशुमान सरोद वादक वाराणसी, श्री कौशिक भट्टाचार्य गायक
कोलकाता, श्री अभिजीत दीक्षित, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन में प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति की कल्पना संगीत के बिना नहीं की जा सकती। ईश्वर की आराधना का माध्यम भी संगीत होता है। यही कारण है कि प्राचीन काल से ही ख्याल, तुमरी,
चैती जैसे राग गीतों तथा कत्थक, भरतनाट्यम तथा कुचिपुड़ी जैसे परंपरागत नृत्य भारत में विद्यमान रहे हैं किंतु आधुनिकता की चकाचौथ में हम परंपरागत संगीत को विस्मृत करते जा रहे हैं और पाश्चात्य संगीत की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं,
यह विचारणीय है। इस कार्यक्रम के द्वारा अपने सांगीतिक धरोहरों को संजोने का हमारा यह लघु प्रयास है।कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. सोमा घोष द्वारा राग यमन में गणेश वंदना से हुआ, तत्पश्चात उनके द्वारा राग कलावती में शिव स्तुति की रैंप प्रस्तुति तथा राग हसध्वनि में तराना की प्रस्तुति दी गई।प्रोफेसर संगीता पंडित ने दादरा नजरिया लागे नहीं कहीं और प्रस्तुत किया।
श्री कौशिकभट्टाचार्य ने राग अहिर भैरव की बंदिश अलबेला सजन आयो री की फ्यूजन प्रस्तुति की।संगीत विभाग की छात्राओं नेहा सेठ, इशिता मित्रा, अंशिका मिश्रा ने स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को उनके द्वारा गाई गई कजरी कोयल बिन बगिया न सोहे राजा गाकर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।संगतकार के रूप में पंकज मिश्रा , ललित कुमार,वीरेंद्र श्रीवास्तव, राजबंधु खन्ना, अनीश मिश्रा, श्री बिनोय मुखर्जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवानी शुक्ला ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अपर्णा शुक्ला द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह, पंकज अग्रवाल, श्रीमती मीना मिश्रा, प्रो सुमन मिश्रा, प्रो आकाश, प्रो कुमुद सिंह,डॉ मृदुला व्यास, डॉ श्रृंखला, डॉ वेणु वनिता, डॉ नीता दिशवाल, श्रीमती चेतना गुजराती, डॉ शुभ्रा वर्मा इत्यादि अनेक प्रवक्तागण श्री अरुण कुमार शाह तबला संगतकार तथा छात्राएं अभिभावक के साथ उपस्थित रही