भदोहीः गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में स्थित बाबा बेरासनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार को हनुमान जी की प्रतिमा का बड़े ही धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा की गई। जहां पर विद्वान पंडितों ने विधि विधान से पूजन व हवन कराया। सोमवार को बाबा बेरासनाथ मंदिर में अखंड हरिकिर्तन का आयोजन किया गया।
साथ ही भगवान श्रीराम की शोभायात्रा भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गांव में निकाली गई। जहां अखंड हरिकिर्तन के लिए रमाकांत तिवारी, हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनिल पाल तथा शोभायात्रा में आशुतोष तिवारी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन किया। बाबा बेरासनाथ मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बेरासनाथ धाम की सजावट देखकर आसपास के क्षेत्र में काफी चर्चा भी है। विदित हो कि बाबा बेरासनाथ धाम मां गंगा के उत्तर वाहिनी तट पर स्थित है। जहां पर पूजा पाठ व दर्शन करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है। सोमवार को बाबा बेरासनाथ धाम परिसर में अखंड हरिकिर्तन, हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा और शोभायात्रा से पूरा गांव भक्ति भरे माहौल में भरा रहा।
इसके अलावा लोगों ने अपने घरों पर भगवा झंडा लगाकर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न भी मनाया। शाम को सभी लोगों ने अपने घरों पर दीपक जलाकर दीपावली भी मनाई। सोमवार को हर जगह भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला। हर जगह राममय माहौल रहा। सभी लोग भक्ति भाव में रमे नजर आये।
रिपोर्ट- विजय तिवारी