![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724573802-whatsapp_image_2024-08-24_at_7.30.15_pm.jpg)
चंदौली / चहनियां बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण और राधा के रूप में सजधज कर श्रीकृष्ण बाल लीला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन को मोह लिया।
इस दौरान नन्हे मुन्नों बच्चों ने कृष्ण, राधा, सुदामा, गोपी, ग्वाल के रूप में सजे हुए थे । बच्चों का ड्रेस प्रतियोगिता के साथ - साथ राधा कृष्ण से जुड़े नृत्य संगीत के साथ सुंदर झांकी प्रस्तुत करने के साथ ही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कक्षा 7 वीं के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.अखिलेश अग्रहरी ने सभी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कृष्ण के विषय और जीवन आदर्शों से बच्चों को रूबरू कराया।
गीता पर उनका उद्बोधन सबके लिए अनुकरणीय रहा। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत ही जरूरी है । इसी क्रम में विद्यालय लगातार ऐसे आयोजन करवाता रहता है । जिससे कि बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू होते रहें। ऐसे आयोजन बच्चों के जीवन नवतरंगो का संचार करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० एन पी सिंह, प्रेमशंकर पाल, विकास सिंह, नेहा यादव, नमिता श्रीवास्तव, अंकित, अभिषेक, पूजा पाठक, सुषमा, अल्पना, विधु मिश्र, वेद, संध्या, आरिफ खान, एस एन खुराना, कात्यायनी पाठक, कुलप्रीत आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी