![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724832773-whatsapp_image_2024-08-27_at_10.14.35_pm.jpg)
चंदौली क्षेत्र में सोमवार की।रात में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह घर घर धूमधाम से मनाया गया । इसके अलावा मंदिरों व थाने पर जन्माष्टमी समारोह मनाया गया । मंदिरों,घरों व थाने पर झालर व माला फूल से सजाया गया था ।चहनियां
कस्बा,बलुआ,टाण्डा,मारूफपुर,रामगढ़,मोहरगंज,रमौली,पपौरा बाजारों व सेवड़ी हुदहुदीपुर,कैलावर,मजीदहां,पलियाँ,सोनहुला आदि गांवो प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म समारोह पर घर घर पूजे गये ।
घरों ,मंदिरों पर लगे डीजे पर भगवान श्रीकृष्ण के गानों पर युवा,बच्चे व महिलाये जमकर नृत्य किया । मंदिरों व घरों में भजन कीर्तन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चला । रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के बाद आरती हुआ । महिलाओं द्वारा गीत हुआ ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी