वाराणसीः शनिवार को काशी की राजधानी रामनगर में श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा निमित्त जन जागरण शोभायात्रा निकाली गयी। तय कार्यक्रम के अनुसार जनकपुर मंदिर से आरंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए किला रोड पर अयोध्या जी पर श्री रामभद्र जी की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शोभायात्रा का शुभारम्भ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने प्रभु श्री राम के पुष्पार्चन से किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1705918835-288958976.jpeg)
आगे आगे बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता जय श्री राम, बच्चा-बच्चा राम का मातृभूमि के काम का, आदि गगनभेदी जयघोष करते महानगर संयोजक बजरंग दल यश नाईक व रामनगर मंत्री विहिप लोकेश तिवारी के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में नगर के राम भक्त ध्वनी विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बज रहे भक्ति गीतों पर आह्लादित मन से कीर्तन करते चल रहे थे। रथ पर विराजित कोदंड धारी श्री रामभद्र जी के तैलचित्र के साथ प्रदीप पाण्डेय व मातृशक्ति से सरोज जी, दुर्गावाहिनी से सरिता जी के साथ राष्ट्र सेविका समिति से नमिता जी, अनीता, नूतन, मंजू आदि माताएं बहनें भक्तिभाव से नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1705918857-942615311.jpeg)
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष विहिप उमेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष विहिप महेन्द्र सिंह पटेल पप्पू, सजेंद्र, आशुतोष बल्ली, अजय पाण्डेय, यशपाल सेठ, विनोद गुप्ता, अंकित, तनिष्क, जय, संजू देवी सहित रामभक्त बंधु, माताएं, बहनें सभी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संयोजन महानगर सह मंत्री विहिप प्रमोद भनौत ने किया । व प्रसाद वितरण गौरव गुप्ता व उनके युवा साथियों ने किया।
रिपोर्ट- रोशनी