Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसी -- पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने हेतु चलाए जा अभियान के क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में सिगरा पुलिस टीम द्वारा रविवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास से 30 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम सन्नी कुमार पुत्र उपेन्द्र कुमार निवासी चैलीताल गुलजार बाग थाना आलमगंज लखनऊ बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय मिश्र ने बताया कि अभियुक्त ने बताया कि मेरे पास अवैध अंग्रेजी शराब की 30 पाउच है। जिसको मैं बिहार में ले जाकर अधिक दामों पर बेचता हूं।

पकड़े जाने की डर से आप लोगों को देखकर भाग रहा था पर घेरेबंदी कर आप लोगों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को भा0द0वि0 की धारा 60 आबकारी अधिकारी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 विकल शाण्डिल्य, उ0नि0 पुष्कर दूबे, हे0का0 प्रेम द्विवेदी,का0 नीलेश कुमार, का0 ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें: