Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी -- छित्तूपुर लंका में किराए पर रहने वाली वादिनी  का आरोप है कि उनका ढाई साल का लड़का जो 18 अगस्त को शास्त्री नगर सिगरा पार्क में खेलने के दौरान कही चला गया जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तभी वादिनी द्वारा क्षेत्रीय थाना सिगरा में 20 अगस्त को गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराने पर प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र द्वारा तत्परता दिखाते हुए खोजने हेतु टीम गठित की गयी।

काफी खोजबीन करने के बाद सोमवार को बच्चे को चुराने वाले तीन अभियुक्तों को कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 09 के पीछे मैदान से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृत बच्चे को भी बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम आदर्श पुत्र धन्नू निवासी लकपेड़ा बाग थाना आदर्श कोतवाली जिला बाराबंकी (31वर्ष) तथा दो बाल अपचारी तरूण 17 वर्ष व रांझा 13 वर्ष बताया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को मंगलवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए

एडीसीपी अपराध सरवणन टी. ने बताया कि बाल अपचारी व अभियुक्त से अलग- अलग पूछने पर अपना नाम व पता बताते हुए कहा कि तरुण तथा रांझा से मोबाइल में वीडियो फोटो दिखाकर पूछा गया तो दोनों ने कहा कि आदर्श जो हमारे फूफा है, उन्होंने हम दोनों से इस बच्चे को उठाने के लिए बोला था तथा हम लोगों को पैसा देने की लिए भी कहा था।

आदर्श से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि मैंने ही तरुण और रांझा को इस बच्चे को उठाने के लिए कहा था। मैंने सोचा कि इस बच्चे को बेचकर मुझे कुछ रुपए मिल जाएंगे जिससे मैं अपनी ज़रूरतें पूरी करूंगा। मुझसे बड़ी गलती हो गई। मुझे माफ कर दीजिए ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा। गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 304(2),317(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उ0नि0 सत्यदेव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सोनिया, विकल शाण्डिल्य चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ, उ0नि0 पुष्कर दूबे चौकी प्रभारी रोडवेज, महिला सब इंस्पेक्टर कुसुम जायसवाल, हे0का0 प्रेम कुमार द्विवेदी,का0 मृत्युंजय सिंह, का0 नीरज मौर्य, सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें: