Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 पुलिस आयुक्त के अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व  सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1-माया पांडेय पुत्री छोटे पाण्डेय पत्त्री सत्यम त्रिपाठी निवासी प्लॉट नंबर 34 शिव नगर पिपौरी थाना गुर्जनी जिला कानपुर करीब 35 वर्ष 2- पुष्पा यादव पत्नी बाबू सिंह यादव निवासी आनंद इनक्लेव फ्लैट  नक्षत्र वाटिका थाना किदवई नगर जिला कानपुर करीब 58 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

 

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 


घटना का विवरण- वादी दीपक पाण्डेय, कल्याण ज्वेलर्स (फ्रेंचाइजी) सिगरा, वाराणसी स्टोर मैनेजर की लिखित तहरीर  को थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में दर्ज किया गया जिसमें वादी द्वारा बताया गया कि  2:00 बजे तीन कस्टमर हमारे स्टोर पर आए,

 

जिनमें से दो महिला एवं एक पुरुष था। वे तीनों बैठकर गहने देखने लगे। उन्हें हमारा स्टाफ गहने दिखा रहा था।

स्टाफ का नाम सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरि है। तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था, कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित करके, चार चूड़ियां चुराकर लिए गए। चूड़ियों का वजन 40.500 gm है, जिनकी लगभग कीमत 260,000 रु० है। बादी की तहरीर के आधार पर थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-


1-माया पांडेय पुत्री छोटे पाण्डेय पत्नी सत्यम त्रिपाठी निवासी प्लॉट

नंबर 34 शिव नगर पिपौरी थाना गुजैनी जिला


कानपुर करीब 35 वर्ष 2- पुष्पा यादव उर्फ श्यामा देवी उर्फ गीता पत्नी

बाबू सिंह यादव निवासी आनंद  नक्षत्र वाटिका करीब 58 वर्ष 


बरामदगी का विवरण- 1- एक अदद मोबाइल एंड्रॉयड (जामातलाशी)


2- माया पाण्डेय से 11000/- रुपये व पुष्पा यादव से 14000/- रुपये

(चोरी के हिस्से में मिले रुपए)

 

इस खबर को शेयर करें: