Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सिक्किमः मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम शिशु समृद्धि योजना का ऐलान किया। इसमें सरकार नवजात शिशु के नाम पर 10 हजार 800 रुपए फिक्स डिपॉजिट में जमा करेगी। सोरेंग में जन भरोसा सम्मेलन में तमांग ने बताया कि बच्चे के 18 साल का होने पर FD मैच्योर हो जाएगी। तब इसका पैसा निकाला जा सकता है।


2011 की जनगणना के अनुसार सिक्किम की आबादी देश में सबसे कम 6.10 लाख है। इसलिए तमांग सरकार दंपतियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इनमें दो या तीन बच्चों वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त वेतन वृद्धि, महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साल का मातृत्व अवकाश और गैर-कामकाजी माताओं के लिए ग्रांट शामिल हैं।


तमांग ने पिछले साल कहा था कि सिक्किम में स्थानीय मूल आबादी के बीच कम प्रजनन दर गंभीर चिंता का विषय है। हमें इस प्रक्रिया को उलटने के लिए सब कुछ करना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें: