Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामनगर स्थित राम जानकी वाटिका में सामाजिक संस्था काशी चेतना प्रवाह और आनंद एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित संगोष्ठी में महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने अपने उडबोधन में कहा, कि काशी का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है। 

 

रामचरितमानस की चौपाइयों के माध्यम से वर्तमान काशी की प्रासंगिकता और काशी की पौराणिकता पर अपने भाषण में महामहिम ने ऐसी समा बांधी कि प्रत्येक श्रोता मंत्रमुग्ध होकर बस उनको सुनता ही रह गया।

 

कार्यक्रम के संयोजक  संतोष द्विवेदी ने अपने भाषण में कहा की आने वाला वक्त काशी को विश्व की विरासत के रूप में सर्वोत्तम स्थान प्रदान कर देगा कार्यक्रम का संचालन सृजन श्रीवास्तव ने किया स्वागत भाषण  आनंद पांडे ने दिया 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, वाराणसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह , काशी चेतना प्रवाह के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष द्विवेदी,अमरेश कुशवाहा माउंट लिट्रा किडजी स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष पांडे, 

 


  मधुकर पांडे, राकेश मिश्रा रूपेंद्र किशोर पांडे, राकेश जायसवाल कौशलेश सिंह, अमूल्य सिंहा, जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, सदानंद यादव, ऋषभ सिन्हा,विष्णु कांत मिश्रा, उदय बिहारी,नवीन श्रीवास्तव,

 

डॉक्टर अमित यादव, शिव शंकर मिश्रा, दीपू सिंह, रविंद्र सिंह लड्डू, सुभाष चौहान ,कांता पांडे, संदीप चौरसिया सोनू पांडे, राजकुमार सिंह

 

अजय पाठक संतोष दुबे वीरेंद्र कुशवाहा विजय कुमार श्रीवास्तव अनिल गुप्ता चंद्रशेखर शर्मा आदि श्रोता उपस्थित रहे।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: