![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729931224-whatsapp_image_2024-10-26_at_6.59.59_am.jpg)
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर केशरी एवं अधिशासी अधिकारी जी लाल के निर्देश पर आगामी त्यौहारों छठ ,दीपावली आदि के मद्देनजर घाटों पर जमी शिल्ट की सफाई की जा रही है।
जिसमे पालिका के कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल और पंप मशीन लगाकर सीढ़ियों पर जमी शिल्ट को हटाया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी ने इस मौके पर कहा की गंगा के घटते जलस्तर और आगामी त्यौहारों को देखते हुये नगर के सभी घाटो को क्रमवार
शिल्ट हटाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है।नगर के फतहा घाट,नारघाट,सुन्दरघाट,संकठाघाट सहित अन्य घाटो पर सफाई करने के निर्देश दिए गए है