Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जनपद पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर लगातार नशे के सौदागरों और ड्रग्स पेडलरों पर कार्रवाई कर रही है। लोग नशे के सौदागरों की सूचना देने से कदापि न डरे।


नशे का कारोबार आम होता जा रहा है।इसे बेचने वाले हमारे ही बीच के लोग हैं,जो कि हमारी नस्लों को बर्बाद कर रहे हैं।नशा करने वालों को सही और गलत की पहचान नहीं रहती है।ये लोग अपराधों में लिप्त होते चले जाते हैं,

लेकिन हम सब ऐसा नहीं होने देंगे।न सिर्फ जनपद हरदोई,बल्कि पूरे प्रदेश में नशे को पनपने नहीं देंगे।आओ मिलकर हम नशे को हराएं।रहवासियों से नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील कर रहा हूं।


बेखौफ होकर जनपद के संबंधित थाना पुलिस,क्राइम ब्रांच या नारकोटिक्स विभाग को सूचना दे,ताकि नशे के सौदागरों पर कार्रवाई सुनिश्चित होकर इनका जड़ से नाश हो सकें

 

इस खबर को शेयर करें: