जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य कर दिया गया है। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि अब से सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मॉर्निंग असेंबली स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के मुताबिक ही होगी।
इसके दिशा-निर्देश गुरुवार को राज्य शासन ने जारी कर दिए। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यहां के स्कूलों में राष्ट्रगान होगा। इसके लिए प्रबंधन बच्चों को बाध्य भी कर सकेगा।
शासन का मानना है कि इससे बच्चों में राष्ट्र भावना पैदा होगी और अलगाववादी भावनाएं खत्म होंगी। कश्मीर में अब तक राष्ट्रगान गाना विवाद का विषय रहा है, क्योंकि अलगाववादी इसका बहिष्कार करते हैं।
कॉलेजों में स्थानीय युवक राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने से मना कर देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदले हालातों के मद्देनजर ही स्कूल-कॉलेजों के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।