Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर।मुगलसराय कोतवाली पुलि अभियुक्ता 50 वर्षीया कंचन पाल उर्फ कंचन टिर्की  पत्नी कृष्णा टिर्की निवासिनी ग्राम हिनौली सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

 


 वादी मुकदमा वादी लल्लन साव पुत्र रामाश्रेय साव निवासी म0न0 40 ईस्टर्न बाजार , मुगलसराय  हाल पता कुढकला  पंचायत भवन मुगलसराय है ।

 

उसकी पत्नी लक्ष्मी पाल जिसकी मृत्यु 06.08.2013 को हुई थी। जिसमे नगर पालिक परिषद में रजिस्ट्रेशन नं 103235 पर लक्ष्मी पाल पत्नि लल्लन साव निवासी क्वा0 न0 594 न्यू सेन्ट्रल कालोनी थाना मुगलसरा का जारी किया गया।

 

जिसमे उसकी बहन द्वारा जालसाजी करते हुए कुट रचित मृत्यु प्रमाण पत्र कंचन पाल उर्फ कंचन तिर्की पुत्री शीतल पाल पत्नी कृष्णा तिर्की निवासिनी म0न0 40 ईस्टर्न बाजार मुगलसराय का मृत्यु प्रमाण पत्र मे हेरा फेरी करते हुए

 

उसी क्रमाक 103235 पर लक्ष्मी पाल पुत्री शीतल पाल निवासी क्ववा0 न0 594 न्यू सेन्ट्रल मुगलसराय  करके इस्टर्न बाजार स्थित म0न0 40 पर नामान्तरण कराते हुए

 

मेरी पत्नि लक्ष्मी पाल का नाम खारिज करा दिया। फर्जी दस्तावेज तैयार कर छल कपट व कूटरचित तरीके से जमीन को वादी की पत्नी के स्थान पर कंचन पाल उर्फ कंचन तिर्की का नाम अंकित करवा कर विक्रय कर दिया । 

 


अभियुक्ता उपरोक्त से पूछने पर अभियुक्ता कंचन पाल उर्फ कंचन तिर्की पत्नि कृष्णा तिर्की निवासी ईस्टर्न बाजार थाना मुगलसराय में  मेरा पूराना मकान ईस्टर्न बाजार मे म0न0 40 था।

 

जिसमे मेरा व मेरी बहन लक्ष्मी पाल का हिस्सा था। जिसको मैने प्रार्थना पत्र देकर वारिस /उत्तराधिकारी अपने कराने हेतु नगर पालिका कार्यालय मे मृत्यु प्रमाण पत्र बावत नाम लक्ष्मी पाल पिता/पति का नाम स्व0 शीतल पाल लिग स्त्री मृत्यु का 6.08.2013 मृत्यु का स्थान क्वा0 नं 594 न्यू सेन्ट्रल कालोनी मुगलसराय चन्दौली

 

रजिस्ट्रेशन नं 103235  3.11.2014 को रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु नगर पालिका परिषद  की मुहर व हस्ताक्षर लगा था।  मेरा शपथ पत्र 2. मृत्यु प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति 3.आधार कार्ड प्रमाणित प्रति 4. हाऊस टैक्स

रसीद प्रमाणित प्रित 5. आवेदक पत्र मूल प्रति अपनी बहन लक्ष्मी पाल की मृत्यु के बाद उसका नाम वारिस /उत्तराधिकार हेतु आवेदन मेरे द्वारा दिया गया था ।जब जाँच मे नगर पालिका के कर्मचारीगण द्वारा

पूछा गया तो मैने बताया कि मेरी बहन लक्ष्मी पाल का कोई वारिस नही है। जिसके आधार पर मैने म0न0 40 मे अपनी बहन का नाम खारिज/नामान्तरण कराकर पुरा मकान सुमन जायसवाल पत्नी राजकुमार

जायसवाल निवासिनी नई बस्ती अलीनगर थाना अलीनगर को पुरा मकान विक्रय कर दिया ।

 

जिसमे नगर पालिका के अतुल  कुमार कर अधीक्षक न0पा0 परिषद वर्तमान पता कर अधीक्षक नगर निगम मेरठ जनपद मेरठ नामान्तरण किया गया ।


इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्ता कंचन पाल उर्फ कंचन टिर्की आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 382/23 धारा 419/420/467/468/471आईपीसी
पूर्व में दर्ज रहा।


रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: