वाराणसीः लोहता भट्टी में सिटकहवा बाबा का वार्षिक श्रृंगार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है जिनमे मुख्य रूप से संथापक भट्टी के प्रधान सुजीत पहलवान संजय यादव जिला परिषद सदस्य गगन यादव अजीत सिंह यादव महेंद्र सिंह यादव जिसके सहयोग से प्रति वर्ष वार्षिक श्रृंगार मनाया जाता है.
जिनमे गांव के हजारों श्रद्धालु यहां आकर दर्शन करते हैं और बाबा प्रसाद ग्रहण करते हैं सीट कहवा बाबा का दर्शन करने के लिए गांव और शहर के दूर दूर से वार्षिक श्रृंगार उपस्थित होकर बाबा का दर्शन करते हैं और मनोकामना बाबा के आर्श्रीबाद से पूरी होती हैं.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता