Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर भीसौड़ी गांव में मोती यादव भैंस चरा रहा था तभी उसकी मौत हो गई साथ ही उसकी भैंस की भी मौत हो गई,। कुंडा खुर्द गांव में मछली मार रहे पल्लू 42 वर्षीय रूपालाल 55 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है, अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर मिल्कीपुर निवासी दो चचेरे भाई अंकित यादव 15 वर्षीय चिंटू यादव 13 वर्षीय की भी मौत हो गई कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई  गांव निवासी मुनिब बिंद की खेत में मेढ़ बांधते समय मौके पर ही मौत हो गई करवत गांव में एक लोग घायल वहीं वहीं एक व्यक्ति का अभी ईलाज जारी है।

 

काली महाल चतुर्भुजपुर में आकाशीय बिजली गिरी,इन्डियन इंस्टिट्यूट रेलवे कॉलोनी में बिजली की चपेट में आकर नीम का विशाल पेड़ गिर गया,अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में भी आकाशीय बिजली गिरी। बताते चले कि बुधवार को आकाशीय बिजली ने खूब कहर बरपाया। उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिल गई लेकिन वहीं आकाशीय बिजली ने कई घरों का चिराग़ बुझा कर रख दिया इस प्रकार से छः लोगो की मौत हो गई वहीं पंद्रह से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे है।

 

 

भयंकर बारिश और बिजली की तड़तड़ाहट से सभी लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। जनपद के विभिन्न जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है कहीं जान का नुकसान तो कहीं माल का नुकसान हुआ। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल चंदौली भेजते हुए अग्रीम कार्रवाई में जुटी, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

 


रिपोर्ट चंचल सिंह

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: