Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। सकलडीहा प्राथमिक विद्यालय नंबर वन पर अध्यनरत बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री देखकर सम्मानित किया गया। वही अपने शिक्षकों द्वारा शिक्षण सामग्री प्राप्त होने के पश्चात बच्चों के चेहरे खिले हुए पाए गए। जिन बच्चों द्वारा परीक्षण के दौरान व विद्यालयों पर उपस्थित के साथ प्रत्येक कार्यों में अच्छे कार्य किए गए थे

उनके साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। चर्चा के दौरान उपस्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर वन के प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडे ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा गति महापुरुष निपुण कार्यक्रम के तहत बच्चों का विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षण लिया गया था

जिसमें हिंदी अंग्रेजी के साथ कई प्रकार की जांच की गई थी। जिसमें बच्चों द्वारा अंग्रेजी के शब्दों को शुद्ध और तिब्र गति से पढ़ना, हिंदी शब्दों का शुद्ध बोलने व स्वच्छ लिखना तथा विद्यालय के दोनों में अपना शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करना।

आदि के संबंध में विभाग के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के निपुणता की जांच की गई थी। वहीं जांच के दौरान जिन बच्चों द्वारा जिन विषयों पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ अच्छे अंक प्राप्त किए गए थे

उन्हें शासन द्वारा प्रोत्साहन करने के साथ उन्हें भविष्य में और अभी प्रेरित करने का कार्य किया गया है। इसी के साथ प्रधानाध्यापक ने बताया कि आने वाली 15 तारीख से 15 से प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा हैं। तथा मिसन शारदा के तहत जो बच्चे 6 वर्ष ऊपर होने के बाद भी अभी तक विद्यालय में एडमिसन नहीं कर पाए हैं उनका नामांकन प्रारंभ किया गया है। दिनांक 16 तारीख से 24 तारीख तक परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की परीक्षा भी प्रारंभ हो रही है।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: