Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी जिला जेल में ई-प्रिजन व्यवस्था लागू, लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति

जिला जेल में बंद कैदियों के मुलाकातियों को अब लंबी लाइन लगाने और जल्दी पहुंचने के झंझट से मुक्ति मिल गई है।

शासन की जिला जेल में ई-परिजन व्यवस्था लागू कर दी गई है।

इससे मुलाकाती घर बैठे ही मुलाकात के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकेगा और उस समय पहुंचकर बंदी से मिल सकेगा। 

बंदियों से मुलाकात हुई आसान

इस संबंध में जिला जेल के अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया- शासन के निर्देश के क्रम में जिला कारागार चौकाघाट को भी अब ई-प्रिजन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है।

इस वेबसाइट पर बंदियों के मुलाकाती मोबाइल से ही लॉगिन करके ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर ऑनलाइन पर्ची बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन पर्ची यहां आकर दिखानी होगी जिसके बाद उन्हें इंट्री मिलेगी।

इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में टाइम स्लॉट भी होगा जिसे सिलेक्ट करना होगा। 

अब नहीं लगाना होगा सुबह 7 बजे से लाइन

जेल अधीक्षक ने बताया- सोमवार को इस व्यवस्था से एक बंदी से उसके परिजन ने मुलाकात की है। वह दस बजे के बाद पहुंचाए और उसकी ई-पर्ची देखने के बा

 

इस खबर को शेयर करें: