Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र एस 1241 मां खंडवारी पीजी कॉलेज चहनिया पर स्नातक एवं एकल विशेष स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन टैबलेट वितरण के क्रम में कुल 110 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । 
       

   कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह जी ने किया । उन्हीं के शुभ हाथों से मोबाइल वितरण का कार्य संपन्न हुआ । इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को मनोरंजन का साधन न बनाएं बल्कि सरकार की मन्सा के अनुरूप अपने आप को डिजिटल साक्षर बनाकर अपनी शिक्षा हेतु सर्व सुलभ बनाये ।

इस अवसर पर धनंजय उपाध्यक्ष ,अरुण विश्वकर्मा, सौम्या, अंकित, रेखा,तेजस्वी,अभिषेक, राज, पूजा,कृष्णा, रागिनी, संगीता, शुभांगी, धीरेंद्र,आशीष गुप्ता, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्संतोष कुमार सिंह  ने किया।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: