![Shaurya News India](backend/newsphotos/1707640718-whatsapp_image_2024-02-10_at_7.04.41_pm.jpg)
छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण करते हुए भाजपा नेता
सकलडीहा, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत
फगुईया लालमणि महिला महाविद्यालय में छात्र
छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। इस दौरान युवाओं को
सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस
मौके पर छात्राओं को स्मार्ट फोन का शिक्षा के लिये सदुपयोग
करने का अपील किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता भानू सिंह चौहान ने कहा कि
डबल ईंजन की सरकार में देश विकसीत भारत की ओर अग्रसर
है। महिला,किसान,युवा,शोषित, वंचित सबके हित मे योजना
चलाकर सरकार लाभान्वित कर रही है। स्मार्ट फोन आपके
शिक्षण व प्रशिक्षण को काफी आसान बना देगा। बस जरूरत
इसके सही दिशा में सदुपयोग करने की है। वही शुभम पाठक
और संदीप गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग मे शिक्षा से जुड़ी तमाम
जानकारी यह फोन उपलब्ध कराएगा। शासन युवाओ के हित को
देखते हुए यह स्मार्ट फोन प्रदान कर रहा है। अंत में प्राचार्य द्वारा
छात्राओं को स्मार्ट फोन का सदुपयोग करके जीवन को कामयाब
बनाने की अपील किया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी