![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730965492-whatsapp_image_2024-11-06_at_8.25.40_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के पन्नो देवी शिक्षण संस्थान महाविद्यालय लखमीपुर में बुधवार को समारोह पूर्वक 35 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि प्रबंधक सुदामा यादव द्वारा वितरित किया गया। वही इन्होंने छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी काम किया ।
इन्होंने कहा कि आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ता जा रहा है। स्मार्टफोन व लैपटॉप के माध्यम से छात्र-छात्राएं इसका सदुपयोग कर तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इनके माध्यम से कठिन से कठिन सवालों का जवाब भी चंद मिनट में मिल जाता है। लेकिन इसका दुरुपयोग की जगह सदुपयोग करने की जरूरत है।
शायद यही वजह है की शासन के निर्देश पर प्रत्येक महाविद्यालय में स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर सभासद पारस यादव, प्रतिनिधि नितिन गुप्ता, नोडल अधिकारी सुनील, दीपू सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।