चन्दौलीः सकलडीहा खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने सोमवार को मारकंडेय महाविद्यालय तारापुर के प्रांगण में बीएड व बीए के छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण करते हुए कहीं।
कहाकि आधुनिक युग में युवा तकनीकी शिक्षा की ओर रुझान कर रहे हैं। जिसके लिए कंप्यूटर और मोबाइल कठिन से कठिन शिक्षा को आसान बनाने में महारत हासिल किया है। शायद यही वजह है कि शासन स्तर पर कंप्यूटरीकृत शिक्षा के साथ-साथ बीए और बीएड के छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण कर तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। लेकिन इन छात्र-छात्राओं को इसका सदुपयोग करने की जरूरत है ना कि दुरुपयोग।
इस मौके पर बीए व बीएड के कुल 304 छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर प्राचार्य साधना यादव,राजू कुमार,अमरेश श्रीवास्तव,नरेंद्र श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव,राजनाथ,गोलू यादव सहित तमाम अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी


