चंदौलीः सैयदराजा नगर के राजकीय महिला महाविद्यालय में आज स्मार्ट फोन छात्राओ को वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रीता मद्धेशिया नगर पंचायत अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैजअलंकरण कर उनका स्वागत किया गया उसके बाद स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत की गई। प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और छात्राओं से स्मार्टफोन का सदुपयोग करने हेतु आह्वाहन किया धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रवि प्रकाश एवं संचालन डॉक्टर सर्वेश तिवारी ने किया अंत में डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम एवं प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया उक्त अवसर पर जिला मंत्री भाजपा आलोक सिंह सहित सभासद गढ़ मनीष कुमार धीरज गुप्ता संतोष जायसवाल संजय अग्रहरी चंद्रशेखर प्रजापति इंतखाब अंसारी एवं महाविद्यालय के डॉक्टर हेमंत कुमार निराला डॉक्टर सुनील कुमार डॉक्टर अभय राज यादव डॉ अनुराग सिंह डॉक्टर नीरज सिंह राजेश्वर रंजन कुमार पवन कुमार राजन पांडे उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं अन्य अतिथि गण के द्वारा कुल 83 छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया गया।छात्राये स्मार्टफोन पाकर काफी उत्साहित थी।