Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः क्षेत्र के विश्वनाथ सिंह पीजी कॉलेज परशुरामपुर के प्रांगण में समारोह पूर्वक बीए द्वितीय, तृतीय वर्ष व बीएड के कुल 511 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रबंधक सुभाष सिंह यादव द्वारा वितरित किया गया।


इस दौरान इन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के मंसा के अनुरूप स्मार्टफोन का वितरण छात्र-छात्राओं में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं सिर्फ इसका सदुपयोग करें ना कि मनोरंजन का साधन बनाएं। आने वाला भविष्य भी तकनीकी शिक्षा की ओर जा रहा है। शिक्षा में कंप्यूटर और स्मार्टफोन का बहुत ही बड़ा महत्व है। इसके माध्यम से ही आगे का रास्ता प्रशस्त्र किया जा सकता है।इस मौके पर डॉ मदन मोहन दुबे,डॉ शौकत सिद्दीकी,अनुराधा रानी,निरंजन सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: