![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722935239-whatsapp_image_2024-08-06_at_11.58.19_am.jpg)
डीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक किलो अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर झारखंड से अफीम लेकर हरियाणा ले जा रहा था। बरामद अफीम की क़ीमत 15 लाख रुपए बताई गई।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सावन माह में कावड़ियों कि भीड़ को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार की भोर में सवा छह बजे प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर चेकिंग के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध हाल में पिट्ठू बैग लिए दिखाई दिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें अफीम मिला। जीआरपी लाकर तौल करने पर अफीम का वजन एक किलो रहा। पूछताछ में अधेड़ ने अपना नाम दामोदर प्रसाद निवासी ग्राम चराये थाना छतरपुर जिला पलामू, (झारखंड) बताया। उसने बताया
कि मै इसे झारखंड के चतरा व आसपास के क्षेत्रो से अनजान व्यक्तियो से खरीद कर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के शहरो में बेचता हूं। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अफीम की क़ीमत 15 लाख रुपए है।