![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716531415-whatsapp_image_2024-05-23_at_8.44.24_pm_(1).jpg)
चंदौली उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिहं मय द्वारा कस्बा सकलडीहा में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक मैजिक लोडर वाहन जो सैदपुर गाजीपुर से गोवंश लादकर चहनियां होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चहनिया की तरफ जाने वाले सड़क पर स्थित आरा मशीन के पास पहुंचकर चहनिया की तरफ से आने वाले वाहनो की चेंकिग प्रारम्भ की गई।
थोड़ी देर बाद चहनिया की तरफ से एक मैजिक लोडर वाहन आती हुयी दिखाई दी सामने पुलिस को देखकर मैजिक वाहन का चालक गाड़ी को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगा।पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मैजिक वाहन को रोक लिया गया। इसी दौरान वाहन में सवार एक अभियुक्त कूदकर फरार हो गया
तथा वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया व्यक्ति धनन्जय वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी ग्राम सोहाव थाना नरही जनपद बलिया बताया जाता है जिसके पास से एक अवैध तमचा 12 व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।वाहन की तलाशी में कुल 02 पशु बरामद हुए।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्ट-अलीम हाशमी