Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबगरा पहाड़ी के पास रविवार की दोपहर नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई।

 

इसका फायदा उठाते हुए दोनों बदमाशों ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उन पर ही फायर झोंक दिया और भागने लगे।हालांकि जवाबी फायर में पुलिस ने दोनों को घायल कर दिया। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

 


यह है पूरा मामला नौगढ़ के गहिला बाबा मंदिर के पास शुक्रवार को तीन आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों को रविवार को कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच दिलबगरा पहाड़ी के पास पुलिस का वाहन पंचर हो गया। 

 


मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी भागने की फिराक में दरोगा का ही सर्विस रिवाल्वर छीनकर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस टीम ने पलटवार करते हुए फायरिंग की।

 

इस दौरान दोनों आरोपी घायल हो गए। जिन्हें नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों अभियुक्तों को लेकर पैर में गोली लगी है।साभार

इस खबर को शेयर करें: