Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः समाजसेवी अनुराग सिंह निवासी ग्राम बखरिया थाना लोहता जिला वाराणसी के ऊपर सामाजिक कार्यों को लेकर के जानलेवा हमला हुआ जो नाकाम रहा और उनके गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया। ग्राम बखरिया के अनुराग सिंह के ऊपर सामाजिक कार्यों को लेकर के कई बार जानलेवा हमला कराया गया और उनके गाड़ी के सीटों को तोड़ दिया गया यह जानते हुए कि इसमें बैठे हैं यह सामाजिक कार्य जो करते हैं इनसे जो लोग जल रहे हैं जो लोग सनलिप्त हैं इस भ्रष्टाचार से जिनका खुलासा होने का जिनको डर है वह लोग अनुराग सिंह को मरवाना चाहते हैं जिन्होंने बुधवार को माननीय डीएम साहब व माननीय पुलिस कमिश्नर साहब को उनके कार्यालय में जाकर के पत्रक दिए हैं की सब की जांच कराई जाए दोषियों को सजा दिया जाए वह मेरे रक्षा सुरक्षा की व्यवस्था की जाए परिवार सहित तथा जो हमारे मामले हैं उसकी निष्पक्षता पूर्वक सभी पात्रों की पूर्ण जांच कराई जाए व न्याय किया जाए अन्यथा इसका दोस्त पूर्ण अगर कोई घटना होती है तो प्रशासन की होगी धन्यवाद नमस्कार जिस पर शान चुप्पी शादी हुई है और यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गंजरी और बकरियां गांव को लेकर के हो रहा है जिसमें भ्रष्टाचार है और जिसमें कुछ कब्जेदार लोगों के पक्ष मिला हुआ है जिस पर पूर्ण रूप से कार्रवाई हो यह घटना जब मेरे साथ हो रहा है तो अन्य लोगों के साथ न जाने क्या-क्या हो रहा होगा यह तो जनता ही जानती होगी मेरा निवेदन है कि आप लोग होशियार रहिए और मेरा साथ दीजिए.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

 

इस खबर को शेयर करें: