Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां में नीति आयोग द्वारा चयनित संपूर्णता अभियान अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा तीन इंडिकेटर में से प्रमुख मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जांच एवं रिपोर्ट 10 गांवो के किसानों में बारी बारी बांटी गयी ।

 


कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश में तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति और अमित कुमार मौर्य द्वारा खंडवारी,टांडाकला,खोनपुर,पूरा,सराय,सेमरा,सोनाहुला,सोनबरसा,रामदत्तपुर,बछौली ग्राम सभा से मृदा कलेक्ट करके प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया था ।

 

मिट्टी जाँच के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया ।  कमलेश प्रजापति व अमित कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से बताया गया कि जिस प्रकार से हमारे शरीर में किसी न किसी विटामिंस की कमी होने के कारण हम बीमार पड़ जाते हैं ।

 

इसके बाद डॉक्टर के पास जाकर के अपना खून का जांच कराते हैं । जांच के बाद डॉक्टर द्वारा दवा खिलाया जाता है । और हम ठीक हो जाते है ।

 

ठीक उसी प्रकार से मिट्टी की जांच अति आवश्यक है । लेकिन हम लोग जांच ना करके उत्पादन बढ़ाने के लिए खाद एवं दवा का प्रयोग करते है । हमे इन सब चीजों से बचना चाहिए । हमारा बेवजह का खाद पानी में पैसा भी नुकसान हो जाता है ।

 

हम लागत अपने खेती में ज्यादा लगा देते हैं और उत्पादन भी कम पाते हैं । समय समय पर मिट्टी की जांच करानी चाहिए ।
इस दौरान चिन्ता देवी, सुरेश यादव, जोखू गुप्ता, सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: