Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बाढ़ के दौरान बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर जमी मिट्टी को चंद सफाई कर्मियों से हटवाया जा रहा है । जबकि पिछली बार जेसीबी लगवाकर हटवाया गया था । घाट पर कई ट्रैक्टर मिट्टी जमा है । यहां प्रबोधनी एकादशी,कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर जुटेगी हजारो की भीड़ । फिर भी प्रशासन लापरवाह बना है ।

 
बाढ़ के दौरान हर वर्ष बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर पानी हटने के बाद मिट्टी जम जाती है । जिसे हर वर्ष जेसीबी लगाकर हटाया जाता है । किंतु इस बार चंद सफाई कर्मियों से मिट्टी हटवाया जा रहा है । जिस गति से मिट्टी हटवाया जा रहा है महीने भर लग जायेगा ।

 

जबकि आगामी 12 नवम्बर को प्रबोधनी एकादशी व 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली है । जो प्रबोधनी एकादशी व कार्तिक पूर्णिमा पर हजारो की संख्या में शृद्धालु स्नान करने व शाम को देव दीपावली देखने आते है ।

 

नये घाट की सीढ़ियों से मिट्टी को तो हटा लिया गया किन्तु पुराने घाट की मिट्टी नही हटायी गयी । प्रशासन हर वर्ष की स्नान व देव दीपावली की स्थिति जानते हुए भी लापरवाह बने हुए है ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: