Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार की सोलर एनर्जी पॉलिसी 2022 के अंतर्गत प्रदेश के लिए 6000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र (आवासीय एवं गैर आवासीय) के स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वाराणसी शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए सोलर रूफटॉप संयंत्र (आवासीय एवं गैर आवासीय) की स्थापना हेतु बूथ कैम्प के माध्यम से ''हर घर सोलर अभियान'' चलाया जाना प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में वार्ड नंबर 10 शिवपुरवा सिगरा वाराणसी लाभार्थी श्री राम बेलाश  सिंह के छत पर स्थापित ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप संयंत्र क्षमता 10 किलोवाट का उद्घाटन  एवं बूथ कैम्प का रिबीन सेरेमनी माननीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया उसके उपरांत लाभार्थि को सिल्ट प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर निगम वाराणसी के संबंधित अधिकारी, प्रबंधन निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं उनके संबंधित अधिकारीगण, मुख्य विकास अधिकारी, वार्ड के पार्षद  इंद्रा रानी, शशि कुमार गुप्ता वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-2, समस्त कर्मचारी यूपीनेडा वाराणसी, अर्पित सोलर शॉप के रत्नेश मिश्रा, गणेशा इंटरप्राइजेज के श्री नवीन सिंह, अतुल डॉ इलेक्ट्रिक के रुकुम केश  राय और राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: