![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720937292-WhatsApp Image 2024-07-13 at 8.04.46 PM.jpeg)
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली परिसर में तहसीलदार राहुल सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां इस समाधान दिवस में तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओं से संबंधित लेखपाल कानूनगो के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा समाधान दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्रों का गुण दोष पूर्ण निवारण किया जा रहा था।
इस समाधान दिवस में ज्यादातर मामले रास्ते, दरवाजे, दीवाल तथा मेड़बंदी सिंचाई को लेकर पाई गई। जिसमें कुछ मामलों का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार राहुल सिंह द्वारा संबंधित लेखपाल को बुलाकर जांच करते हुए वादों के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिसमें एक मामला सकलडीहा ग्राम सभा का पाया गया जिस पर फरियादी द्वारा रास्ता बाधित करने की जानकारी प्राप्त कराई गई। जिस पर हल्का लेखपाल विनय कुमार सिंह को बुलाकर तुरंत मामले की जांच कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
जहां प्रशासन से संबंधित कुछ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए हलका इंचार्ज को निर्देशित किया गया। आपको बताते चले की बारिश का सीजन प्रारंभ होने के साथ ही किसानों के खेत की मेड बंदी, नाली समस्या तथा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाता है।
वही इन सब के बीच लोगों के बीच छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर विवाद उत्पन्न हो जाता है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस व समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें फरियादियों द्वारा अपनी समस्या का जल्द से जल्द निदान पाने के लिए अधिकारियों द्वारा तत्परता दिखाई जाती है,
जिससे समस्याएं ज्यादा लंबित न हो सके। लोगों को अपनी समस्याओं से निदान प्राप्त हो इन सब को लेकर शनिवार को सकलडीहा कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।
जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार राहुल सिंह, नायाब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देव कुमार चौबे के साथ तहसील कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी