बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने इंटरनेशनल म्यूजियम डे के उपलक्ष में सिंधुघाटी सभ्यता की सबसे प्राचीन, महत्वपूर्ण प्रथम
धातु मूर्ति नर्तकी की मूर्ति, मोहर की अनुकृति तैयार किए हैं । यह कला कृति उनके मूल साइज के बराबर बताई जा रही है। यह कला
कृति मिट्टी से बनाकर गोल्ड कलर रंगा हुआ है। जो उनकी वास्तीकता को दर्शाता है ।सतीश ने बताया कि ऐसे कलाकृति बनाने का प्रेरणा
भारत कला भवन के डायरेक्टर जसमिंदर कौर मैम से मिला है।
रिपोर्ट धनेश्वर साहसी