Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः पीजीआई इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी ही माँ की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं छोटी बहन को कमरे में बंद कर दिया. 

लखनऊ के पीजीआई इलाके में रहने वाली साधना उम्र 40 साल अपने बेटे को PUBG खेलने से मना करती थी. जिससे गुस्साए बेटे ने रिवॉल्वर ले कर अपनी माँ के सर पर गोली मार दी, मौके पे ही माँ की मौत हो गई. बेटे की उम्र 16 साल की है और बहन मात्र 10 साल की है. पिता कोलकाता में रहते हैं. वे आर्मी ऑफिसर हैं.

पुलिस ने बताया कि बेटे ने माँ के शव के साथ खुद को तीन दिन के लिए कमरे में बंद कर लिया था, शव से बदबु आने पर वह रूम फ्रेशनर मारता रहा. जब बदबु ज्यादा हो गई, तो उसने खुद अपने पिता से फोन कर माँ के हत्या की जानकारी दी. पिता ने तुरन्त पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ की, तो उसने सच बताने की जगह पुलिस को गुमराह करने लगा. कहा कि बिजली मिस्त्री घर आया था. उसी ने मां की हत्या कर दी है. ढाई घंटे की जांच में ही पूरी कहानी सामने आ गई और पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रावाई में जुट गई है.

रिपोर्ट- श्वेता सिंह
 

इस खबर को शेयर करें: