![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719140434-whatsapp_image_2024-06-23_at_1.18.30_pm.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा रविवार 23 जून को
एक्टर जाहिर इकबाल से शादी
करने वाली हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस के धर्म परिवर्तन को लेकर उठ
रहे सवालों पर उनके होने वाले ससुर इकबाल रतनसी ने चुप्पी तोड़ी
है। इकबाल रतनसी ने कहा 'ये बात पक्की है कि वो अपना धर्म नहीं
बदलेगी क्योंकि यहां दोनों का मिलन दिलों का मिलन है। इसमें धर्म
की कोई भूमिका नहीं है हिंदू भले ही भगवान कहें और मुसलमान
अल्लाह, लेकिन आखिरकार, हम सभी इंसान हैं। मेरा आशीर्वाद जहीर
और सोनाक्षी के साथ है।