सोनभद्रः बड़ी खबर सोनभद्र से है जहाँ फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करों को सोनभद्र पुलिस ने पकड़ा साथ ही 12 पेटी अवैध शराब सहित चार पहिया वाहन बोलेरो पुलिस ने धर दबोचा अंग्रेजी शराब की बोतलों को बिहार में बिक्री के लिए तस्कारों द्वारा ले जाया जा रहा था। ज्ञात हो कि मादक पदार्थ व गौ तस्करी के लिए तस्कर मधुपुर क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए नौगढ़ होते हुए बिहार राज्य तक अपना माल पहुंचते है मामला रावटसगंज थाना के सुकृत चौकी क्षेत्र मे मधुपुर बाजार का है जहां उस वक्त घटना देख लोगों के मन मे कौतूहल का विषय बन गया कि आखिर यह हो क्या रहा है। जैसे मानो किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो।
क्षत्रिय लोगों की माने तो रविवार पुलिस की गाड़ी इधर से उधर चक्कर मार रही थी क्षेत्र के चौकी इंचार्ज भी अपनी प्राइवेट गाड़ी क्रेटा से बिना वर्दी के एक्शन मोड में सड़कों पर चक्कर लगा रहे थे । इतने में मधुपुर सब्जी मंडी के सामने एक बोलेरो चार पहिया वाहन तेज रफ्तार में आते हुए सड़क के किनारे लगे डिवाइडर मे जा भिड़ी और पीछे-पीछे पुलिस के जवान भी दौड़ते नजर आए , पुलिस के जवानों को देख बोलोरो चालक व उसमें सवार व्यक्ति कूद कर भाग निकले मौके पर पहुंचे सुकृत पुलिस चौकी इंचार्ज ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए देखा तो वाहन में शराब की पेटियां लदी हुई थी।
घटना के बाद पुलिस के आ जाने पर लोगों ने जाना और राहत की सांस ली, पता चला यह कोई फिल्मी शूटिंग नहीं बल्कि शराब तस्करो के खिलाफ पुलिस की कारवाही थी.
रिपोर्ट- सन्तोष अग्रहरी