वाराणसीः गुरुवार की रात्रि को मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी घटना में प्रयुक्त असलहे व घटना स्थल से बरामद कारतूस व घटना को अंजाम देने के तरीके से किसी प्रोफेशनल शूटर का अंदाजा लगाया जा रहा था गुरुवार की रात्रि से ही डीसीपी वरुणा, एडीसीपी वरुणा, एसीपी रोहनियां, मंडुआडीह, लोहता,रोहनियां प्रभारी मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे व कमिश्नरेट की स्वाट टीम भी मौके पर पहुँची व सीसीटीवी फुटेज ,भागने के हर स्थान को चिन्हित कर लिया गया ,मृतक सोनू यादव के भाई के द्वारा तहरीर दी गयी जिसमे 5 लोग नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। रात्रि में व अगले दिन बरेका चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।
वही शुक्रवार को शाम 7 बजे जब सोनू यादव का शव जब नाथुपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो परिजनों व स्थानीय नागरिकों ने शव को रखकर जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी की तत्काल मौके पर आला अधिकारी पहुंचे व जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर 2 घण्टे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और सोनू यादव का शव घर पहुंचा ।
इसी प्रकरण में लगातार पुलिस दबिश दे रही थी जिसमे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया व उनके पास से घटना में प्रयुक्त 9 एमएम की पिस्टल 2 कारतूस भी बरामद किया गया।
डीसीपी वरुणा, एडीसीपी वरुण ने पत्रकार वार्ता में किया घटना का खुलासा व बताया कि पुरानी रंजिश ही सोनू की हत्या का कारण बनी है पूर्व में 2014 में सोनू के पिता को भी मामूली विवाद में लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी थी। बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है व जल्द ही गिरफ्तार कर ठोस कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1-सुनील पटेल उर्फ बाबू पटेल पुत्र बलन्त पटेल भुल्लनपुर 25 वर्ष।
2-अभिषेक उर्फ कल्लू पुत्र स्वo विजय पटेल निवासी भुल्लनपुर उम्र 28 वर्ष।
3- अजीत कुमार पटेल पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद पटेल भुल्लनपुर उम्र 23 वर्ष है।
सभी मंडुआडीह थानांतर्गत भुल्लनपुर के निवासी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह भरत उपाध्याय ,उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश यादव,उपनिरीक्षक पवन यादव ,उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव,हेड कॉन्स्टेबल सुनील राय, हेड कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शत्रुघ्न सिंह,हेड कॉन्स्टेबल सुरेश सरोज,कांस्टेबल सूर्यभान सिंह,कांस्टेबल अमित कुमार तिवारी,कांस्टेबल सचिन्द्र गौड़,कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव के साथ ही एसओजी टीम से मनीष मिश्रा, चंद्रभान यादव ,भ्रह्मदेव सिंह,पवन तिवारी,संतोष पासवान शामिल थे।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169545-1038902322.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169557-1378453172.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169567-726836360.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169580-1153648183.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169589-929526802.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169599-1025447524.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169609-2052443313.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169653-627212661.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711169672-1114263199.jpg)