Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी । 17 जनवरी सपा प्रमुख एवं सासंद अखिलेश यादव पर अभद्र एवं अमर्यादित  जातिसूचक टिप्पणी किए जाने पर सपाई भड़क गए सपाईयो ने पत्रक सौपकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है । सपा के प्रदेश सचिव राजू यादव एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" के नेतृत्व मे सपाई एवं अधिवक्ताओ के साथ सयुंक्त पुलिस आयुक्त डाॅ एजिलरसन से मुलाकात कर रोष व्यक्त करते हुए पत्रक सौपा ।

सपा नेता राजू यादव ने डाॅ एजिलरसन से कहा कि सरफरान राजेश सिंह द्वारा अपने फेसबुक आई० डी० से सोशल मिडिया पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उपर जातिसूचक अमर्यादित अभद्र टिप्पणी करने से सपा कार्यकर्ताओ मे आक्रोश है ।

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने सयुंक्त पुलिस आयुक्त से कहा कि इस तरह की टिप्पणी से कभी भी धार्मिक उन्माद फैलने की संभावना है । अगर समय रहते शिकंजा नही कसा गया तो सपाई भी भाजपा के शीर्ष नेताओ के खिलाफ उसी तर्ज पर कार्य करने के लिए बाध्य होगे ।

उन्होने कहा कि  पूर्व मे भी   उसी व्यक्ति ने कई बार सोशल मिडिया पर टिप्पणी कर चुका है मगर पूर्व मे पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से  सपा कार्यकर्ताओ मे भारी रोष है। सपा नेताओ के शिकायत पर सयुंक्त पुलिस आयुक्त एजिलरसन ने तत्काल पुलिस अधिकारीयो के निर्देश देकर अभियोग पंजीकृत करने के साथ कड़ी कारवाई करने का आदेश दिया ।

पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के  प्रदेश सचिव राजू यादव,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा ", अधिवक्ता संदीप यादव,विकास यादव "बच्चा",अधिवक्ता नीरज यादव,  शिव कुमार गौतम,लवकुश यादव, सत्यनारायण यादव,आलोक कुमार, जीशान आलम,आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: