बाँदा:- एसपी अंकुर अग्रवाल की चली तबादला एक्सप्रेस,5 निरीक्षक व 4 उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण. बढ़ते अपराधों व गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए तबादले किए गए.एसओजी प्रभारी राकेश कुमार तिवारी को प्रभारी निरीक्षक गिरवा. प्रभारी निरीक्षक जसपुरा राकेश कुमार सरोज को समयावधि पूर्ण होने के कारण जनपद हमीरपुर. प्रभारी निरीक्षक गिरवा संदीप तिवारी को अपराध शाखा. थाना अध्यक्ष बदौसा विजय कुमार कुशवाहा को अपराध शाखा
चौकी प्रभारी बनखंडी नाका सुखराम सिंह को निरीक्षक अपराध देहात कोतवाली. थाना अध्यक्ष कमासिन उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष पैलानी. थाना अध्यक्ष पैलानी उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू थाना अध्यक्ष बदौसा. थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात उप निरीक्षक जयचंद सिंह थाना कमासिन. अपराध शाखा उपनिरीक्षक प्रभु नाथ सिंह एसएसआई जसपुरा.
रिपोर्ट- रोशनी