Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, जौनपुर सिंह से कुशवाहा और मछलीशहर से सपा के केराकत विधायक प्रिया सरोज को उतारा सपा की छठी लिस्ट आ गई है।

 

इसमें 7 सीटों के नाम का ऐलान किया है। फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर कुशल तिवारी, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को टिकट दिया है।

 


इसके अलावा सलेमपुर रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाह और मछलीशहर से प्रिया सरोज को उतारा है।

 

इस खबर को शेयर करें: