लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने अपने बेटे अर्जुन के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगायी।
गंगा में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान सूर्य का अर्घ्य दिया। पूजन-अर्चन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधु-संतों और धर्माचार्यो से उनके शिविर में जाकर भेंट की।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जमीन पर बिछी चटाई पर बैठ दोनों हाथों को जोड़कर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रणाम किया। सोशल मीडिया पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेहद सहज भाव के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी उनके वार्तालाप करते समय बेहद प्रसन्न दिखे।
रिपोर्ट रोशनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)