Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बुधवार को सरकारी चिकित्सालयों में आनलाईन पर्ची पद्धति समाप्त करने के लिए सपाईयो ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी को पत्रक सौपकर सामान्य तरीके से पर्ची उपलब्ध कराने की मांग की है ।सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा आज दुर्गाकुडं स्थित सी एम ओ कार्यलय पहुंचे एवं उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी से कहा कि शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा एवं अन्य सरकारी चिकित्सालयो में आनलाईन पर्ची दिए जाने से आमजन एवं विशेष रूप से महिलाओ व बुजुर्गो को मोबाइल से डाउनलोड पर्ची करने पर कठिनाई उत्पन्न होती है। एवं कभी कभी सर्वर डाउन होने पर महिलाओ एवं बुजुर्गो को घंटो इतंजार करना पडता है ।

उन्होने कहा कि पूर्व मे  सामान्य कम्पूटराइज व्यवस्था से हर मरीज लाईन लगाकर पर्ची को प्राप्त कर चिकित्सा कराने मे लोगो को सुगमता था मगर आनलाईन पद्दति से पर्ची प्राप्त कर चिकित्सालय मे चिकित्सा कराना बेहद कठिन है ।

कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने सी एम ओ से कहा कि कि आनलाईन पर्ची से खासकर महिलाओ जिन्हे एप से पर्ची  डाउनलोड करने नही आता ऐसी महिलाए चिकित्सालय मे पर्ची  बनवाने के लिए दुसरे की मदद के लिए विवश होती है एवं महिलाए पर्ची बनवाने के लिए भटकती है व चिकित्सा से वंचित होना पड़ता है। आनलाईन पर्ची पद्धति को समाप्त कर कम्पूटराइज पर्ची पूर्व की भाॅती अमल मे लाई जाए। सी एम ओ संदीप चौधरी ने सपाईओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि पत्रक को शासन स्तर पर भेजकर निर्णय यथाशीघ्र अवगत करा दिया जाऐगा।

पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,वरिष्ठ सपा नेता बलदाऊ राणा,अमित श्रीवास्तव,संदीप शर्मा,प्रदीप मोदनवाल,किशन यादव,अभिषेक विश्वकर्मा, चंद्र शेखर सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।




 


   

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: