Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व० श्री मुलायम सिंह यादव जी का 85 वाॅ जन्म दिवस सपा मनाऐगी। सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव "लक्कड" एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धेय "नेता जी" स्व मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस 22 नवंबर को अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय मे प्रातः 11 बजे मनाया जाएगा।

जन्म दिन के अवसर पर  उनके राजनीतिक जीवन संघर्ष पर परिचर्चा कर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।  पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि  प्रखर समाजवादी लोकबन्धु राजनारायण की 106 वी जयंती 23 नवंबर को पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार मे प्रातः 11 बजे मनाई जाएगी एवं राजनिति मे उनके योगदान पर संगोष्ठी आयोजित कर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओ एवं सेक्टर प्रभारी एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया है। 

 

इस खबर को शेयर करें: