Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी 8 जुलाई समाजवादी पार्टी के बलिया के सासंद सनातन पाडेय का सपाईयो ने वाराणसी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया ।

 

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा  ) के नेतृत्व मे सपाईओ ने सर्किट हाउस पहुंचने भव्य स्वागत किया ।

 

सपा सासंद सर्किट हाउस से विश्वनाथ घाम दर्शन पूजन के पश्चात पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी के आवास पहुंचकर पार्टी नेताओ एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया ।

स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा  ), पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी,बुनकर नेता

 

अनवारुल हक अंसारी,पार्षद मुमताज खान,व्यापारी नेता ह्दय गुप्ता,शादाब अशरफ, सुल्तान खान,गुरूदयाल यादव, आदि लोग उपस्थित थे ।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: