Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

1989 बैच के IAS शशि प्रकाश गोयल यूपी के अगले मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं। एसपी गोयल ना सिर्फ मुख्य सचिव की रेस में सबसे आगे हैं, बल्कि सबसे वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। पिछले 8 साल से सीएम योगी के प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचम तल (मुख्यमंत्री कार्यालय) की कमान संभाल रहे हैं।
मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह जुलाई में रिटायर हो जाएंगे। शासन में होली के हुड़दंग के बीच नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि मनोज कुमार सिंह के बाद एसपी गोयल ही सूबे के नए मुख्य सचिव बनाए जाएंगे। गोयल की पिछले साल केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन उन्हें मुख्य सचिव बनाए जाने की योजना के तहत ही यूपी में रोका गया।

इस खबर को शेयर करें: