![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712047030-7fb36b72-d76a-4ba8-a56b-6d1249b416f9.jpg)
लखनऊः समाजवादी पार्टी ने मेरठ संसदीय सीट पर पूर्व घोषित प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। अब इस सीट से पार्टी ने विधायक अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा आगरा सुरक्षित सीट से सपा नेसुरेश चंद कदम को प्रत्याशी घोषित कर दिया।
सपा ने पश्चिमी यूपी की इन दो सीटों पर सोमवार रात प्रत्याशी घोषित किए। मेरठ से पहले भानु प्रताप को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन उनकी स्थिति कमजोर जानकर पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का निर्णय कुछ दिन पहले कर लिया था