Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, लम्बे समय से पुलिस लाइन निर्माण की कवायद शुरू है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें ने भोजापुर स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


एसपी ने सुबह  पुलिस लाइन परिसर, मेस, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, पीआरवी वाहन 112, शौचालय में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

ततपश्चात पुलिस अधीक्षक भोजापुर स्थित शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के निर्माणाधीन पुलिस लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन का निर्माण करा रही संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर निर्माण की प्रगति की स्थिति को जाना और निर्माण कार्य से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह डॉयल 112 प्रभारी निरीक्षक विनित मोहन पाठक,रामलविलास यादव प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चन्दौली (आरआई),मिथिलेश तिवारी पीआरओ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: