![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711887084-whatsapp_image_2024-03-31_at_3.21.34_pm.jpg)
हापुड़ में सपा नेता की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावर ने 3 गोली मारी है। जब तक परिजन कुछ समझ पाते बदमाश मौके से फरार हो गया।
घर वाले आनन- फानन में महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन कॉलोनी में समाजवादी पार्टी के नेता व प्रॉपर्टी डीलर जहीर सलमानी पत्नी नाजरीन (40) और अपने परिवार के साथ रहते हैं। नाजरीन जहीर सलमानी की दूसरी पत्नी है।
पहली पत्नी मायके में रहती है। जहीर सलमानी किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711886929-1765979578.jpeg)
दोपहर करीब सवा 1 बजे जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन घर में मौजूद थीं। वहां फर्नीचर बनाने वाले 6 से ज्यादा लेबर भी काम कर रहे थे।
एक के बाद एक मारी तीन गोलियां